HRTC बसों में ऑनलाइन पेमेंट बनी आफत, यात्रियों को कैश देकर लेने पड़ रहे टिकट, सर्वर ठप

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी। आज हिमाचल प्रदेश सरकार भले ही डिजिटलीकरण के कितने बड़े दावे कर ले, लेकिन धरातल पर सच्चाई दावों के एकदम विपरित है। जहां आज हिमाचल पथ परिवहन निगम 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। वही आज 50 साल बाद भी वो सुधार देखने को नहीं मिल रहा जिसकी प्रदेश का हर व्यक्ति आशा करता है।

ऐसा ही मामला पिछले कल देखने को मिला। जब एचआरटीसी बस में ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के चक्कर में कई लोग परेशान होते नजर आए। जानकारी के मुताबिक एक एचआरटीसी बस (HRTC Bus) में सफर करते समय यात्रियों को मजबूरन ऑफलाइन पेमेंट करके टिकट लेने पड़े। क्योंकि सर्वर डाउन होने की वजह से टिकटिंग मशीन सही से काम नहीं कर रही थी।

बस में सफर कर रहे राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि वह कल सुबह चैल चौक से बग्गी के लिए निकले और उन्होंने एचआरटीसी बस ली। रास्ते में जब टिकट बनाने की बारी आई तो उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। बस का कंडक्टर 15 से 20 मिनट परेशान रहा। क्योंकि मशीन सर्वर से कनेक्ट ही नहीं कर पा रही थी और बार बार एरर मैसेज दिखा रही थी। उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण समाधान की जगह समस्या बन गया है। जिसमें तत्काल सुधार करने की जरूरत है।

जिसके चलते उनको ऑफलाइन पेमेंट करनी पड़ी। इतना ही नहीं इस मामले में कई अन्य सवारियों ने भी आपत्ति दर्ज़ की। उन्होंने कहा कि ऐसा डिजिटलीकरण किस काम का जब वह समय पर काम ना आए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top