Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

राहत ! HRTC स्टाफ के लिए राजघाट में रेस्ट रूम बनकर तैयार, प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण

Anil Kashyap
By -
0
Relief! Rest room ready for HRTC staff at Rajghat, Managing Director inspects it
निरीक्षण के दौरान HRTC प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर: फोटो

न्यूज अपडेट्स 
शिमला।(अनिल) दिल्ली रूटों पर जाने वाले HRTC स्टाफ को राहत मिलने वाली है। लंबे समय से रेस्ट रूम की व्यवस्था नहीं होने पर HRTC के चालकों और परिचालकों को समस्या का सामना करना पड़ता था। इसी बीच रेस्ट रूम तैयार होने की राहत भरी खबर सामने आई है। 

जानकारी के अनुसार दिल्ली के राजघाट में HRTC कर्मचारियों के लिए HRTC और DTC के बीच समझौते के अनुसार स्टाफ के लिए रेस्ट रूम तैयार किए जा रहे थे। स्टाफ के लिए रेस्ट रूम बनकर तैयार है। इसी संदर्भ में 22 अक्टूबर को HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने खुद दिल्ली के राजघाट में साइट का निरीक्षण किया है। 

आपको बता दें कि इन रेस्ट रूम में एक समय में 128 लोगों के रहने की क्षमता है इसी के साथ 7 बाथरूम और 7 ही शौचालय बनाए गए है। चालकों और परिचालकों के लिए यह बहुत बड़ी राहत है जिन्हें दिल्ली में रहने ओर आराम करने के लिए अच्छी जगह मिलेगी। 

उधर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया चालकों और परिचालकों के लिए रेस्ट रूम तैयार हो चुके है। रहने और आराम करने के लिए स्टाफ को अच्छी जगह मिलेगी। चार महीनों के भीतर स्टाफ के लिए यह रेस्ट रूम तैयार किए गए है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!