Patwari Recruitment: जगत सिंह नेगी बोले - शीघ्र भरे जाएंगे पटवारियों के 800 पद

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि प्रदेश में पटवारियों के 800 पद शीघ्र भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सब ट्रॉपिकल एरिया में करीब 1292 करोड़ के शिवा प्रोजेक्ट के तहत छह हजार हेक्टेयर जमीन पर बागवानी विकसित की जाएगी। इससे लगभग 15 हजार परिवारों को लाभ होगा। आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट इस इलाके के लिए आर्थिक दृष्टि से बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। 

शनिवार को फतेहपुर विस क्षेत्र के दौरे के बाद रैहन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग में राजस्व नियमों में बहुत से परिवर्तन किए हैं। रेवेन्यू एक्ट में बहुत से बदलाव किए हैं। निर्धारित समय में राजस्व तकसीम आदि करनी होगी। इसमें छह माह का समय निर्धारित किया है। ज्यादा समय लगेगा तो विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही होगी।

उन्होंने कहा कि विभाग में राजस्व अदालतें शुरू की गई हैं, ताकि लोगों के राजस्व संबंधी मामलों का जल्द निपटारा हो सके। इसमें म्यूटेशन, पार्टीशन, डिमार्केशन आदि मामलों का जल्द निपटारा किया जाएगा। राजस्व के मामले फास्ट ट्रैक की तर्ज पर किए हैं। प्रदेश के कुछ जिलों में सेटलमेंट के कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना। इससे पूर्व राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कस्बा रैहन के जल भवन में उनका स्वागत किया। 

इस दौरान मुख्य उप सचेतक केवल सिंह पठानिया और विधायक मलेंद्र राजन के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा, पूर्व बीडीसी चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा, एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा, उद्यान विभाग के जिला कांगड़ा के उप निदेशक डॉ. कमलशील नेगी, नायव तहसीलदार सुरजीत गुलेरिया, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विपिन लूना, सहायक अभियंता अमित रंधावा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top