न्यूज अपडेट्स
चुराह। हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा तीसा की ओर से ग्राम पंचायत चिल्ली में वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एफडीएलसी (वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम) के तहत आयोजन किया गया है। शिविर में पंचायत चिल्ली के 45 - 55 लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर बैंक के एसिटेंट मैनेजर चतरो राम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर में बैंक कर्मचारियों ने लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इनमें आरडी, एफडी, जेएलजी, सेल्फ हिम पैसा एप, PMSBYहेल्प ग्रुप, मोबाइल बैंकिंग का महत्व,और PMJJBY बीमा योजना के साथ ही वाहन ऋण, गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ऋण, मुद्रा ऋण, पीएमईजीपी ऋण इत्यादि के बारे में भी बताया।
शिविर में बीमा योजना के अंतर्गत PMSBY और PMJJBY के 2ए3 प्रपोजल स्वीकृत किए।इसके अलावा शिविर में कैशलैस बैंकिंग के बारे में भी लोगों को बताया गया, ताकि उन्हें बैंकों और एटीएम बूथ के चक्कर न लगाने पड़ें। बैंक की ओर से शिविर में 3 एटीएम प्रपोजल और 4 हिम पैसा एप के प्रपोजल भी स्वीकृत किए गए।