न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर: राजकीय कॉलेज बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश महाविद्यालयों के युवा उत्सव ग्रुप-1 2024 का आयोजन 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के 70 महाविद्यालय के युवा छात्रों ने थीम पर आधारित 10 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
युवा उत्सव समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम योजना ,आवास और तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा की युवा महोत्सवों जैसे आयोजनो से ही छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास आता है और उनमें कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा होता है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रत्येक कॉलेज का हर विद्यार्थी प्रतिभावान बन सकता है और खुद में निखार ला सकता है । उन्होंने कहा कि प्रतिभागी जिन विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विजेता रहे हैं वे उसे और अधिक बुलंदियों तक लेकर जाऐं।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में ऐसे बहुत से छात्र और छात्राएं है जो की बहुत ही प्रतिभाशाली है। लेकिन उचित मार्गदर्शन वह उचित मंच न मिलने के कारण वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें निखारने का प्रयास करें, ताकि उन विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज की हर गतिविधि में भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने विद्यार्थियों से निरंतर मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा की असफलता मिलने पर निराश ना हो अपितु निरंतर प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा की नई तकनीक नए अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी देश में कंप्यूटर की क्रांति लेकर आए, अब एक आई के माध्यम से और नई तकनीक के साथ जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने से पूर्व शिक्षा, सड़के, बिजली की सुविधा नाम मात्र थी, लेकिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश में विकास की नींव रखी और देश विकास की ओर अग्रसर होने लगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में भाखड़ा बांध बनाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कदम उठाया था, जिससे हरित क्रांति की नींव रखी गई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।