न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पूर्व मंत्री ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोपों की चाहे सीबीआई से, चाहे एफबीआई से जांच करवाएं वह जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि गौरव गर्ग द्वारा शिमला में की गई प्रेसवार्ता में उनका नाम नहीं लिया गया, बल्कि यह झगड़ा दो पार्टनर के बीच है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाए गए थे, मगर राजेंद्र गर्ग इस मामले में उनका नाम घसीटकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं, जो सरासर गलत है। अगले 10 दिनों के भीतर वह इस मामले की सीबीआई से जांच करवाते हैं तो ठीक है, अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजेन्द्र गर्ग जिस प्रेस वार्ता का हवाला दे रहे हैं कि किसी व्यक्ति द्वारा उन पर पैसे लिए जाने का आरोप लगाया गया है वह बताना चाहते हैं कि उस प्रेस कांफ्रेंस को एक बार फिर से ध्यान से देखें क्योंकि उसमें उस व्यक्ति ने यह नहीं कहा है कि उन्होंने राजेश धर्माणी को पैसे दिए हैं बल्कि यह कहा है कि राजेश धर्माणी के नाम पर एक व्यक्ति ने पैसे लिए हैं। धर्माणी ने कहा कि यह आरोप उनकी पूरी जिंदगी की ईमानदारी पर एक धब्बा है और इस धब्बे को साफ करने के लिए उन्हें जो भी कदम उठाने होंगे, वह उठाएंगे।