न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर: HRTC बिलासपुर (HRTC Bilaspur) प्रबंधन लगातार बस को समय पर भेजने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है जिसमें बिलासपुर बस अड्डे से ग्रामीण रूट पर चलने वाली बस को देरी से भेजा गया। इस मामले से साफ जाहिर होता है कि बस अड्डा (Bus Adda) प्रबंधन बसों को समय से रूटों पर भेजने में नाकाम (Faild) साबित होता नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से बंदला (Bandla) ग्रामीण रूट पर चलने वाली बस को HRTC बिलासपुर प्रबंधन की नाकामी के कारण तय समय से 15 मिनट देरी से भेजा गया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्रियों का कहना है कि अब सर्दियों के समय में अंधेरा जल्दी हो जाता है 15 से 20 मिनट देरी से बस को रूट पर भेजा गया। जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन HRTC प्रबंधन इस बात से बेखबर है।
आपको बता दें बिलासपुर से बंदला ग्रामीण क्षेत्र के रात्रि बस सेवा जोकि बिलासपुर बस अड्डे से 6:15 PM पर चलती है लेकिन HRTC बिलासपुर के कुप्रबंधन के कारण 15 मिनट देरी से रूट पर भेजा गया। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।