न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत गांव बैरी दडोला में डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के सदस्यों और पदाधिकारियो द्वारा आयोजन HIV एड्स जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुमारवीं से काउंसलर मोनिका और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई से काउंसलर पृथ्वी सिंह मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। मोनिका ने समस्त युवकों और युवतियों को संबोधित करते हुए बताया कि कि जन-जागरूकता ही एड्स से बचाव का एकमात्र जरिया है। लिहाजा रोग के प्रति आम जिलावासियों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एड्स एक संक्रामक बीमारी है। यह एचआईवी ह्यूमन इम्यूनो डिफिसिंसी नामक वायरस से फैलता है। यह बीमारी मानव शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है। यह असुरक्षित यौन संबंध, पहले से ही वायरस के संक्रमण में आने वाली सुइयों के उपयोग, स्वस्थ्य व्यक्ति को किसी संक्रमित व्यक्ति का ब्लड चढ़ाने व संक्रमित माता-पिता से उनके बच्चों में फैलता है। अब तक इसका कोई इलाज नहीं है।
लिहाजा जन जागरूकता ही इसे नियंत्रित करने के महत्वपूर्ण उपायों में से एक है। उसके बाद पृथ्वी सिंह ने समस्त युवक और युवतियों को संबोधित करते हुए बताया कि यद्यपि एड्स एक लाइलाज बीमारी है, फिर भी एड्स प्रभावित व्यक्ति एक सामान्य जीवन जी सकता है। एचआईवी संक्रमित होना जीवन का अंत नहीं हैं क्योंकि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी सही चिकित्सीय मदद एवं सहयोग से लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकता है।
एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) अगर समय से शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके फलस्वरूप शरीर की प्रतिरोधक क्षमता फिर से बढ़ जाती है, बीमारी का बढ़ना बंद हो जाता है एवं अन्य अवसरवादी संक्रमणों के फैलने की आशंका भी घट जाती है। इस तरह एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी एड्स के प्रभाव को कम करने में मदद करता है। अतः एचआईवी/एड्स प्रभावित व्यक्ति भी स्वस्थ एवं लंबा जीवन जी सकता है।
इस मौके पर युवक मंडल के प्रधान मुनीष कुमार, व उप प्रधान सोनू डोगरा, सचिव पलक ,कोषाध्यक्ष सनेहा सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अनमोल कुमार, हेमलता, सनेहा, , हरि ओम, नवीन, गुरुप्रीत, मनोज कुमार,विनय प्रिंस, रॉबिंन चंदेल,नितिन, इत्यादि सदस्य मौजूद रहे