न्यूज अपडेट्स
चंबा जिला का एक युवक चंडीगढ़ में रहकर ट्रेनिंग कर रहा था। युवक यहां पर एक किराये के कमरे में रहता था। बीते रोज शुक्रवार की शाम को युवक अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय रोहन निवासी चंबा जिला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं जवान बेटे की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव में परिजनों को मिली तो माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के अनुसार उनका बेटा रोहन चंडीगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक स्थित एक होटल में ट्रेनिंग कर रहा था। वह सेक्टर 29 में एक मकान किराये के कमरे में रहता था। बीती शाम को रोहन ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही पुलिस को युवक की आत्महत्या की सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।
पुलिस ने युवक को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब मृतक युवक के दोस्तों से पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ निकला है। दोस्तों का कहना था कि रोहन की अपनी एक गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद से रोहन मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। दोस्तों ने यह भी बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने रोहन का फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था, जिसके चलते रोहन अवसाद में चला गया था।
दोस्तों ने पुलिस को बताया कि बीते दो तीन दिनों से रोहन की अपनी गर्लफ्रेंड से कोई बात नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते वह अत्यधिक उदास रहने लगा था। पुलिस ने मृतक युवक के दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं। हालांकि पुलिस हर एंगल से युवक की मौत की जांच कर रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।