न्यूज अपडेट्स
शिमला। ढली थाना के तहत एक युवती को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी और चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया है। यह हादसा उस समय पेश आया, जब एक युवती अपनी सहेली के साथ ढली टनल से संजौली की ओर आ रही थी और इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मारकर चोटिल कर दिया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिया धौंटा (20) पुत्री सोम राज धौंटा निवासी गांव बजोहा डाकघर बघार तहसील कोटखाई जिला शिमला ने बताया कि जब वह अपनी दोस्त सिमरन के साथ ढली टनल से संजौली चौक की तरफ जा रही थी तो ढली की ओर से एक सफेद रंग की गाड़ी आई, जिसके चालक ने उसे टक्कर मार दी और कार को संजौली की तरफ भगा दिया। इस हादसे के चलते उसे चोटें आई हैं।
वह वाहन का नंबर नहीं देख सकी। यह दुर्घटना उपरोक्त वाहन के अज्ञात चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई है।
पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 281, 125 (ए) और एम.वी. एक्ट 187 के तहत मामला दर्ज कर वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।