शिमला: मस्जिद निर्माण का गरमाया मुद्दा, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे DC और SP

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में निर्माणाधीन अवैध मस्जिद का मुद्दा गरमा गया है। हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने रविवार को संजौली में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षद नरेंद्र ठाकुर भी प्रदर्शन में शामिल हुए। संजौली बाजार में भारी संख्या में रैली निकालते हुए हिंदू संगठन मस्जिद के बाहर पहुंचे और वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद को अवैध बताते हुए प्रशासन से इसे तोड़ने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना रहा कि शिमला में बाहरी राज्य से आ रहे विशेष समुदाय के लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है और वे हिंदू समाज को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। लोगों ने शहर में रेहड़ी फड़ी लगाने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन की भी मांग की।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि संजौली में तीन मंजिला मस्जिद को अवैध तरीके से बिना प्रशासन की अनुमति के बनाया गया है। प्रदर्शनकारी अवैध मस्जिद को तोड़ने की मांग पर अड़े रहे। तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। मामले के तुल पकड़ने पर शिमला के डीसी अनुपम कश्यप और एसपी संजीव गांधी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो दिन पहले शिमला के उपनगर मल्याना में विशेष समुदाय के लोगों ने एक स्थानीय कारोबारी की बुरी तरह पिटाई की है। पीड़ित को सिर पर कई टांके लगे हैं। उनका कहना है कि बाहरी राज्यों से आ रहे विशेष समुदाय के लोग शहर का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। इससे स्थानीय लोग खौफजदा हैं। डीसी व एसपी ने प्रदर्शनकारियों को पूरे मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, ताकि समाज में पूरा समांजस्य बना रहे। उन्होंने कहा कि मस्जिद निर्माण का मामला नगर निगम कोर्ट में लंबित है।

मौके पर मौजूद नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने भी माना कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर मस्जिद बनी है, लेकिन इमारत की तीन मंजिलें अवैध तौर पर बनाई जा रही हैं। इसे लेकर शनिवार को नगर निगम की अदालत में मामला लगेगा और आगामी निर्णय लिया जाएगा। डीसी व एसपी ने प्रदर्शनकारियों को संयम बरतने की सलाह दी और कहा कि मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है और ऐसे में पूरी छानबीन के बाद उचिव कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वहीं,  एसपी संजीव गांधी ने कहा कि इस पूरे मामले में स्थापित प्रक्रियाओं के अनुरूप काम होगा और उनके सभी मुद्दों का सकारात्मक समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से नगर निगम पार्षदों के साथ बैठकर इस पूरे मामले का हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला में काम करने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों का पंजीकरण किया जाता है और इसे लेकर पुलिस पूरी तरह सजग है। उन्होंने मल्याणा में हिन्दू युवक पर हुए हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच का जिम्मा पुलिस अधिकारी को सौंपा गया है।

दो दिन पहले हिंदू युवक पर विशेष समुदाय के लोगों ने किया था मामला

शिमला के मल्याणा में दो दिन पहले एक हिंदु युवक पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला किया था। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा। शिमला पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। विशेष समुदाय के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने मल्याणा में दुकान करने वाले स्थानीय कारोबारी और उसके दोस्तों पर डंडे व रॉड से हमले का आरोप लगा है। मारपीट की वजह आपसी कहासुनी बताई गई है। इस घटना में चार युवक चोटिल हुए हैं। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में विशेष समुदाय के लोगों के हमले से स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपा है।

मामले के अनुसार मल्याणा में दुकान करने वाले एक युवक की बाहरी समुदाय के कुछ युवकों के साथ बहसबाजी हुई। देर रात युवक जब अपने साथी दुकानदारों के साथ घर जा रहा था। तब विशेष समुदाय के करीब आधा दर्जन लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया। इसमें करीब चार को चोटें लगी हैं। जानकारी अनुसार हमला करने वाले विशेष समुदाय के लोग भी शिमला में निजी काम करते हैं। इनमें किसी की दुकान है तो कोई पेंटर व कारपेंटर बताया गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top