न्यूज अपडेट्स
शिमला। घाटे के दौर से गुजर रहे HRTC की कमाई में लगातार वृद्धि हो रही है हर महीने निगम की कमाई बढ़ रही है जिससे निगम के अफसरों व कर्मचारियो को बड़ी राहत मिली है। एचआरटीसी की वित्तीय स्थिति सुधरने की उम्मीद जगी है। ऐसे में कर्मचारियों को वेतन देने में परेशानी नहीं होगी। इस बार अगस्त माह के दौरान भी निगम ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
37.5 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज
एचआरटीसी ने अगस्त महीने में 70 करोड़ की कमाई की है। जो वर्ष 2023 की तुलना में 37.5 फीसदी ज्यादा है क्योंकि तब निगम ने 51 करोड़ कमाए थे। निगम प्रबंधन ने अगस्त माह की कमाई की तुलनात्मक रिपोर्ट जारी की है। जिसके तहत निगम ने अगस्त माह के दौरान 70 करोड रूपये की कमाई की है। साल 2023 में निगम प्रबंधन ने 51 करोड़ रूपये की कमाई की थी। इस साल निगम ने बीते साल के मुकाबले 37.5 प्रतिशत की अधिक कमाई की है। इतना ही नहीं एचआरटीसी की साल 2022 के मुकाबले भी अधिक कमाई हुई है। 2022 में एचआरटीसी ने 58 करोड़ की आमदनी की थी। एचआरटीसी द्वारा इस साल अप्रैल से अगस्त माह तक बीते साल के मुकाबले 48 करोड़ रूपये की अतिरिक्त कमाई की गई है।
डीलरों को समय पर पेमेंट देने में सक्षम
निगम प्रबंधन की माने तो आय में बढोतरी के चलते निगम डीजल व स्पेयरपार्ट के डिलरों को समय पर पेमेंट देने में सक्षम हो गया है। जानने योग्य है कि निगम प्रबंधन द्वारा निगम की माली हालत को सुधारने के लिए रोजाना रूटों की मानिटरिंग की जा रही है। HRTC अब सरकार से अनुदान में कटौती के बावजूद अपनी वेतन प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में भी सक्षम हो गया है।
रूटों की इनकम का लगातार आंकलन
हर दिन रूटों में इनकम का आंकलन किया जा रहा है। निगम प्रबंधन द्वारा सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों व मंड़लीय प्रबंधकों से हर माह रूटों की इनकम बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिये जा रहे है। जिसके अब सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए है। निगम प्रबंधन द्वारा जुलाई माह के दौरान भी बीते साल के मुकाबले 25 प्रतिशत की अधिक कमाई की गई थी। जुलाई महीने में निगम ने 72.39 करोड़ रूपये की कमाई की गई थी। जबकि साल 2023 में निगम की 58.33 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी। अब अगस्त माह में भी निगम ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। निगम प्रबंधन को उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में निगम बीते साल के मुकाबले 80 करोड रूपये की अतिरिक्त आय अर्जित करेगा।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक (MD) रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान एचआरटीसी ने पहले 5 महीनों के दौरान 48 करोड़ की अतिरिक्त आय अर्जित की है। अगस्त माह में एचआरटीसी ने 70 करोड़ की कमाई की है। जो बीते साल के मुकाबले 37.5 प्रतिशत अधिक है।