न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने IGMC पहुंचकर संजौली लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। घायलों से मुलाकात के बाद जयराम ठाकुर ने बताया कि संजौली में अवैध निर्माण के विरोध में जनता द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान काफी लोग लाठीचार्ज व वॉटर कैनन के कारण घायल हुए हैं।
जनता सरकार की कार्रवाई से निराश
बकौल जयराम ठाकुर उन्होंने आईजीएमसी, शिमला पहुंचकर उपचाराधीन सभी घायलों का कुशलक्षेम जाना। जयराम ठाकुर के अनुसार जनता में सरकार की इस कार्रवाई के प्रति काफी निराशा है। कांग्रेस सरकार को जनभावनाओं को समझने की आवश्यकता है। अवैध निर्माण पर कार्रवाई न करते हुए सरकार ने जनमानस पर लाठीचार्ज करवाया जोकि निंदनीय है।
15 से अधिक लोग और पुलिस वाले घायल
गौर रहे की शिमला मस्जिद विवाद को लेकर संजौली में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और जनता के बीच हुई झड़प में 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारी और पुलिस वाले घायल हुए हैं। इन घायलों को इलाज के लिए IGMC शिमला में भर्ती कराया गया है। जहां वे स्वास्थय लाभ ले रहे हैं।