न्यूज अपडेट्स
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पूह खंड में गुरुवार सुबह बजरी और मनरेगा कामगारों को लेकर जा रही पिकअप गाड़ी चालक के नियंत्रण खो देने से खाई में जा गिरी। हादसे में पूह की तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि चालक और तीन अन्य महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को कड़छम से हेलिकॉप्टर के माध्यम से आईजीएमसी शिमला भेजा गया। हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। जीरो प्वाइंट से बजरी और महिला कामगारों को लेकर पिकअप गांधी मोहल्ला स्टेडियम की ओर जा रही थी। स्टेडियम रोड के दूसरे मोड़ से पिकअप नीचे गिरकर सड़क पर पलट गई। इसमें चालक के अलावा छह महिलाएं सवार थीं।
हादसे के मृतकों व घायलों की सूची
हादसे में गंभीर रूप से जख्मी इंद्रमणि (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सरिता नेगी (38) और छवांग जागमो (40) ने सीएचसी पूह में दम तोड़ा। चालक दीपक (40) निवासी नेपाल और शांति देवी, (35), सुरेंद्रा नेगी (32) व सनम छोकिद (40) निवासी पूह को गंभीर हालत में उपचार के लिए सीएचसी पूह पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रिकांगपिओ से घायलों को आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया।
रिकांगपिओ से घायल एंबुलेंस में कड़छम तक पहुंचाए गए और यहां से हेलिकॉप्टर से शिमला भेजे। एसपी किन्नौर अभिषेक एस ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। उधर, एडीएम पूह विनय मोदी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है।