न्यूज अपडेट्स
चम्बा। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर खुद बस अड्डों और वर्कशॉप का निरीक्षण कर रहे है। समय - समय पर रोहन चंद ठाकुर निरीक्षण करते रहते है।
स्टाफ और यात्रियों के लिए क्या और बेहतर किया जा सकता है उन विषयों पर चर्चा की जाती है। दो दिन पहले पांगी घाटी के किलाड़ सब डिपो में नए बस अड्डे का निरीक्षण प्रबंध निदेशक ने किया था।
जानकारी के अनुसार आज चम्बा डिपो के नए और पुराने बस अड्डे और कार्यशाला का निरीक्षण किया। चम्बा डिपो के नए पार्किंग कॉम्प्लेक्स के नक्शे को आज प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने अंतिम रूप दे दिया है। इसी बीच स्टाफ के रेस्ट रूम और क्षेत्रीय प्रबंधक के आवास लिए भी जगह तय की गई है। निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक ने बताया डिपो की कार्यशाला शेड और फ्लोरिंग की मरम्मत जल्द की जाएगी।
आपको बता दें पिछले कल रोहन चंद ठाकुर ने भंजराडू में तिस्सा बस अड्डे का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने कहा एचआरटीसी की संपत्ति की सीमा सुरक्षा के लिए नई सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी।