न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर। वृंदावन से आ रही हमीरपुर डिपो की बस की चाबी निकालकर एक कार सवार मौके से फरार होकर बठिंडा जा पहुंचा। इस दौरान बस मुरथल टोल प्लाजा पर ही खड़ी रही। बस में सवार यात्रियों को निगम की अन्य बसों में रवाना किया गया। मामला पुलिस में पहुंचा, तो कार चालक ने 30 हजार रुपए देकर अपनी जान छुड़वाई ।
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की वृंदावन से हमीरपुर लौट रही (एचपी-67-8084) बस शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे जैसे ही मुरथल टोल प्लाजा पर रुकी, तो एक कार चालक ने रौब दिखाकर बस की चाबी निकाल ली कि उसने पास क्यों नहीं दिया। बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी। उसके उपरांत निगम ने दिल्ली में बैठे ट्रैफिक मैनेजर व अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी और पुलिस के जरिए संबंधित कार को ट्रेस करना शुरू किया। पुलिस ने जब कार चालक के नंबर पर फोन किया, तो वह बठिंडा जा पहुंचा था।
हरियाणा पुलिस ने कार चालक को बस की चाबी लेकर तुंरत थाने में पहुंचने के निर्देश दिए। कार चालक शनिवार दोपहर बाद पुलिस के समक्ष पेश हुआ और बस की चाबी निगम के आला अधिकारियों को सौंपी। निगम का बस रूट मिस होने पर एचआरटीसी ने कार चालक से 30 हजार रुपए वसूलकर समझौता कर लिया और मामला पुलिस में दर्ज नहीं करवाया है।
एचआरटीसी हमीरपुर डिवीजन के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने बताया कि वृंदावन से हमीरपुर लौट रही हमीरपुर डिपो की बस की मुरथल टोल प्लाजा पर एक कार चालक ने चलती बस की चाबी निकाल ली और चाबी लेकर बठिंडा जा पहुंचा। एचआरटीसी का रूट मिस करने पर कार चालक से 30 हजार रुपए लेकर समझौता कर लिया गया है।