न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। शिमला के रामपुर क्षेत्र में एक HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के वक्त बस में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
ओवरटेक करते पेश आया हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करते पेश आया है। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि, बस के फ्रंट पार्ट को काफी नुकसान पहुंचा है।
HRTC बस और बाइक में जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, हादसा बीती शाम पेश आया है। रामपुर से कुमारसैन की तरफ जा रही HRTC बस बावड़ी के पास NH-5 पर पहुंची। वहीं, नोगली की तरफ एक UP नंबर की बाइक आ रही थी। इसी दौरान ओवरटेक करते समय बाइक और HRTC बस की जोरदार टक्कर हो गई।
बाइक चालक की मौके पर हुई मौत
जैसे ही बस और बाइक की टक्कर हुई बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, हादसे में बाइक चालक बाइक से नीचे गिर गया और बेसुध हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार को 108 एंबुलेंस की मदद से खनेरी अस्पताल ले गई। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को दी बेटे की मौत की खबर
मृतक की पहचान 35 वर्षीय चांद के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर का रहने वाला था। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP नरेश शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा ओवरटेक करते समय पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस टीम द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं।