न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर जिले में देर रात भारी बारिश के चलते सड़क पर जलभराव हो गया, जिसके चलते एनएच-3 पर निर्माण कार्य के चलते अवाहदेवी-दिल्ली एचआरटीसी बस बांरी पंचायत के चाहड़ मोड़ के पास मलबे में फंस गई। वहीं, धर्मपुर- जम्मू बस भी दलदल में फंस गई थी, जिसे निकाल लिया गया है। वहीं बांरी मंदिर की चढ़ाई पर भी रातभर से हो रही भारी बारिश के कारण सड़क में दरार आ गई है। उधर कोल्हू सिद्ध में पहाड़ी से आ रही कीचड़ और पत्थर की भरमार लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक चाहड़ मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार में गाड़ी आ रही थी, जिसे पास देते समय एचआरटीसी बस मलबे में धंस गई।
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक राज कुमार पाठक ने बताया कि बस को निकाल लिया गया है।