न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर पुलिस ने वीरवार को स्वारघाट में 21.83 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में नालागढ़ के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पैशल टीम जब स्वारघाट के पास गश्त पर थी तो टीम ने सड़क किनारे एक युवक को पैदल वन विभाग रैस्ट हाऊस की तरफ जाते देखा। टीम ने जब शक के आधार पर उसे रुकने के लिए कहा तो पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने लगा।
पुलिस ने थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया। जब उक्त युवक की तलाशी ली तो उसके पास 21.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत स्वारघाट थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी हैडक्वार्टर बिलासपुर मदन धीमान ने की है.