न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के झंडुत्ता थाना क्षेत्र के धराड़सानी गांव के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां 16 वर्षीय युवक अमन कुमार पुत्र विजय राम निवासी धराड़सानी, गोबिंद सागर झील में डूब गया। घटना के बाद से ही युवक के शव की तलाश जारी है।
हालांकि डूबने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद युवक का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। स्थानीय लोग और पुलिस बल सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और गोताखोरों की सहायता से युवक के शव की खोज की जा रही है।
हालांकि, झील से अब तक शव निकालने में सफलता नहीं मिली है। परिवार और गांव के लोग गहरे शोक में हैं और झील के किनारे पर युवक के शव मिलने का इंतजार कर रहे हैं।