न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत ख्याह गांव के एक युवक से कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 11 लाख की ठगी मामला सामने आया है। पीड़ित हमीरपुर में स्वर्णकार की दुकान में काम करता है। दो लाख के करीब राशि को पुलिस ने बैंक खातों में होल्ड कर दिया है।
युवक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि फेसबुक पर केबीसी का लिंक मिला था और इस लिंक पर सवालों का जवाब देने पर बताया गया कि नेक्सॉन कार उसे इनाम में मिली है।
शातिरों ने गाड़ी न लेने पर साढ़े आठ लाख रुपए नकद लेने का विकल्प दिया। इसके लिए पंजीकरण के नाम पर 1200 रुपए लिए। इसके बाद कई किस्तों में यूपीआई के जरिए करीब 11 लाख ठगे गए।
एएसपी राजेश सिंह ने कहा कि मामला साइबर थाना को सौंप दिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।