न्यूज अपडेट्स
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में एक महिला और पुरुष से चिट्टा बरामद किया है। घटना जिला के मनाली और पतलीकूल में सामने आई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कांगड़ा की महिला मनाली में पकड़ी
पहला मामला पुलिस थाना मनाली के अंतर्गत आया है, जहां महिला से पुलिस ने 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस को महिला का इनपुट पहले से ही मालूम था। SP कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मनाली पुलिस को महिला की सूचना गुप्त रूप से मिली थी।
स्कूल के समीप पकड़ी गई आरोपी महिला
पुलिस को सूचना मिलने के बाद महिला को पकड़ने का प्लान बनाया गया। आरोपी महिला जिला कांगड़ा के बरोह की रहने वाली है और मनाली में तिब्बतियन स्कूल के समीप रांगडी में किराए के मकान में रह रही थी। इसी दौरान पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और 9 ग्राम चिट्टे संग महिला को धर दबोचा।
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं SP कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने बताया कि महिला के खिलाफ थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं मनाली में महिला कहां और किसे चिट्टा बेचती थी इसकी भी छानबीन शुरू हो चुकी है।
पतलीकुहल में एक गिरफ्तार
वहीं, दूसरा मामला पुलिस थाना पतलीकुहल से सामने आया है। जहां पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी कुल्लू के गांव कमारडा डाकघर शिरढ़, तहसील व जिला कुल्लू का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।