न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते रोहड़ू क्षेत्र स्थित हाटकोटी में एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां सड़क पर पैदल चल रही एक युवती को कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।
20 साल की थी हीना
बता दें कि युवती और उसका परिवार कबाड़ का काम करता है। बताया जा रहा है की टक्कर मारने वाला कार चालक ही मृतका को हादसे के बाद अस्पताल ले गया था। मृतका की पहचान 20 वर्षीय हीना के रूप में हुई है जो जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की रहने वाली थी।
बीती शाम हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती शाम करीब 6 बजे पेश आया था। इस मामले में मृतका की चाची नरेशा देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को बताया है की बीती शाम जब वो अपनी भतीजी हीना के साथ परहाट पुल से गुजर रही थी तो एक दिल्ली नंबर की गाड़ी ने उनकी भतीजी को टक्कर मार दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
चालक द्वारा ही हीना को अस्पताल भी ले जाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिमला के रोहडू निवासी चालक कमलदीप पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।