विजिलेंस की कार्रवाई - पंजाब के दो प्रोफेसर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार, मामला दर्ज

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा। विजिलेंस ने कांगड़ा के रक्कड़ में पंजाब के दो प्रोफेसर को 3.50 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के मुताबिक पंजाब की दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी से फरीदकोट निवासी और बरनाला निवासी प्रोफेसर्स को सीओआई ने पालमपुर के कुछ फार्मेसी कॉलेज में गुणवत्ता की परख करने का जिम्मा सौंपा था। 

लेकिन यह रिश्वत लेकर संस्थानों में खामियां निकालने की बजाय उन पर पर्दा डालने का काम करने लग गए। इसकी भनक लगते ही विजिलेंस ने पालमपुर के रक्कड़ में इन्हें जांच के लिए रोका, तो एक प्रोफेसर से 1.70 लाख, जबकि दूसरे के पास से 1.80 लाख कैश बरामद हुआ। 

जब यह दोनों इस धनराशि के बारे उचित जानकारी नहीं दे पाए तो विजिलेंस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विजिलेंस उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला बलवीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top