न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा। विजिलेंस ने कांगड़ा के रक्कड़ में पंजाब के दो प्रोफेसर को 3.50 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब की दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी से फरीदकोट निवासी और बरनाला निवासी प्रोफेसर्स को सीओआई ने पालमपुर के कुछ फार्मेसी कॉलेज में गुणवत्ता की परख करने का जिम्मा सौंपा था।
लेकिन यह रिश्वत लेकर संस्थानों में खामियां निकालने की बजाय उन पर पर्दा डालने का काम करने लग गए। इसकी भनक लगते ही विजिलेंस ने पालमपुर के रक्कड़ में इन्हें जांच के लिए रोका, तो एक प्रोफेसर से 1.70 लाख, जबकि दूसरे के पास से 1.80 लाख कैश बरामद हुआ।
जब यह दोनों इस धनराशि के बारे उचित जानकारी नहीं दे पाए तो विजिलेंस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विजिलेंस उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला बलवीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।