बिलासपुर: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 12 पदों पर भर्ती, अप्लाई करने के लिए यहां जानिए दस्तावेज

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं रंजना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर की उपमण्डल घुमारवीं की दो पंचायतों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 10 पंचायतों में आंगनबाडी सहायिकाओं के 10 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र 28 अगस्त को 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यलय घुमारवीं में आवेदन पत्र आमन्त्रित हैं। पदों को भरने हेतु साक्षात्कार 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यलय घुमारवीं में होगा। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को प्रतिमाह सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित दरों पर मानदेय दिया जाएगा। 

उन्होने बताया कि इच्छुक महिला उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित 28 अगस्त तक आवेदन जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता के दो पदों को ग्राम पंचायत पट्टा के आंगनबाडी केन्द्र नगरांव, ग्राम पंचायत हटवाड़ के आंगनबाडी केन्द्र दीपर में भरा जाएगा  तथा आगनंवाड़ी सहायिकाओं के 10 रिक्त पदों को ग्राम पंचायत बम्म के आंगनवाड़ी केन्द्र कोटलू, ग्राम पंचायत कोट के आंगनवाड़ी केन्द्र कशमेलू,  ग्राम पंचायत घुमारवीं के आंगनवाड़ी केन्द्र टकरेड़ा, ग्राम पंचायत हवाण के आंगनवाड़ी केन्द्र भदरौण-1, ग्राम पंचायत तलवाड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्र धारवाड़ा, ग्राम पंचायत तल्याणा के आंगनवाड़ी केन्द्र तल्याणा-1, ग्राम पंचायत हवाण के आंगनवाड़ी केन्द्र बैहल लेंगड़ी, ग्राम पंचायत लंझता के आंगनवाड़ी केन्द्र लंझता-1,  ग्राम पंचायत गतवाड़ के आंगनवाड़ी केन्द्र गतवाड़, ग्राम पंचायत मल्यावर के आंगनवाड़ी केन्द्र मल्यावर-4 में भरे जाएगें। 

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र यदि हों तो उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। प्रार्थी का नाम आंगनवाड़ी केन्द्र जिसके लिए आवेदन किया जा रहा हो, के परिवारों की सर्वे सूची में शामिल होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रूपए से अधिक न हो, इस सम्बन्ध में आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया तथा प्रार्थी हिमाचल की स्थाई निवासी होनी चाहिए। 

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पर आवेदित पद व आंगनवाडी केन्द्र का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिये। जिस आंगनवाडी केन्द्र हेतू आवेदन किया है उस आंगनवाडी केन्द्र के संग्रहण क्षेत्र (फीडिंग एरिया) की स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र जो सम्बंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / प्रभारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जारी किया गया हो, आवेदन-पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आंगनवाडी सहायिका/बाल सेविका/बालवाड़ी अध्यापिका / नर्सरी अध्यापिका / सिलाई अध्यापिका या शिशु पालक का अनुभव प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछडा वर्ग से सम्बंधित परिवार से सम्बन्ध रखने का प्रमाण पत्र, चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता सम्बंधी प्रमाण पत्र, यदि हो तो उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें । 

उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव द्वारा जारी, दो बालिकाओं तक के ऐसे परिवार जिन में कोई लडका नहीं है, कि अविवाहित लडकियां या विवाहित महिलांए सम्बन्धी प्रमाण पत्र।. पंचायत परिवार रजिस्टर की नकल जिसमें परिवार की स्थिति दर्शाई गई हो, संलग्न करें। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय घुमारवीं मेें किसी भी कार्य दिवस के दौरान सर्म्पक कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top