न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 02 जुलाई। पिछले कल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर एक बार फिर से हमला करने की कोशिश की गई। जिसके बाद आज यानि 02 जुलाई को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर DC ऑफिस में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने और डीसी ऑफिस के बाहर धरना देने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार लेकिन प्रशासन ने उन्हें बाहर ही रोकने की कोशिश की साथ ही एक पुलिस अधिकारी ने बंबर ठाकुर को धक्का भी दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गोली मारने तक की धमकी बंबर ठाकुर को दी गई।
आपको बता दे प्रशासन के द्वारा रोकने पर पूर्व बंबर ठाकुर वहीं पर धरना देने के लिए बीच सड़क पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी भी की है। आपको बता दें दूसरी बार बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने की कोशिश की गई है। इससे पहले भी पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग हो चुकी है।