न्यूज अपडेट्स
मंडी जिला के कोटली बस अड्डे के बाहर पार्क की गई एक निजी बस चोरी करने का मामला सामने आया है। बस मालिक ने रात को जिस स्थान पर बस को खड़ा किया था।
शुक्रवार सुबह उस स्थान से अलग जगह पर बस खड़ी मिली। कोई शातिर देर रात्रि को बस को दूसरी जगह खड़ी कर फरार हो गए है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे से सामने आई है।
बहरहाल बस मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। कोटली बस स्टैंड में बस एक स्थान से दूसरे स्थान पर खड़ी पाए जाने का मामला बुधवार रात्रि का है।
बस मालिक मनोहर लाल ने रात्रि के दौरान अपनी बस को पार्क करके चला जाता है, जिसके बाद ड्राइवर और मालिक अपने घर चले गए। अगली सुबह जब आए तो उन्होंने अपनी बस को अपने स्थान से अलग जगह खड़ा पाया। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही हे।