दिल्ली के कारोबारी ने नवविवाहिता से किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना। जनपद की एक नवविवाहिता के साथ दिल्ली के रहने वाले एक कारोबारी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दिए बयान में पीडि़ता ने बताया कि उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल करने के बाद दिल्ली में कोचिंग लेने के लिए पहुंच गई। दिल्ली में उसका संपर्क आरोपी हरबंस चौधरी के साथ हुआ। जिसकी नियत अच्छी नहीं लगने के चलते उसने तुरंत हरबंस चौधरी के पास से नौकरी छोड़ी और वह वापस घर आ गई। लेकिन हरबंस चौधरी ने लगातार उसे संपर्क करना जारी रखा। 

पीड़िता को उसकी सुरक्षा का हवाला देते हुए उसने वापस अपने पास काम पर बुला लिया। जहां उसने पीड़िता को तुरंत प्रभाव से 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन में बढ़ोतरी करते हुए 50 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देना शुरू कर दिया। इसी बीच उसने पीडि़ता के लिए एक फ्लैट का भी बंदोबस्त किया। जबकि इसी फ्लैट में आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जबकि इसके बाद उसने लगातार पीडि़ता को उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया।

इसी बीच पीड़िता के परिवार ने उसकी शादी तय कर दी, जबकि शादी के बाद वह अपने पति के साथ कनाडा चली गई। लेकिन आरोपी ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसके पति को उसके अश्लील चित्र भेजना की बात कहते हुए भारत वापस आने पर मजबूर कर दिया। 

पीड़िता ने बताया की नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के तुरंत बाद आरोपी उसे लेने पहुंच गया और उसने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जबकि मायके पहुंचने पर आरोपी हरियाणा नंबर की एक कार लेकर उसके घर पहुंचा और उसे कार में बिठाकर धार्मिक स्थल पीरनिगाह की तरफ ले गया, वहां भी आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।

पीडि़ता ने बताया कि आरोपी अब उसे लगातार पति को छोडक़र उसके पास काम करने के लिए दबाव बना रहा है और उसके फोटो और वीडियो पति को भेजने की ब्लैकमेलिंग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले हरबंस चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top