न्यूज अपडेट्स
मण्डी जिले के सरकाघाट उपमंडल के पाडछू में धर्मपुर डिपो की एचआरटीसी बस कीचड़ के बाद बने दलदल में फंसकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची। गनीमत यह रही कि यहां मौके पर मशीनरी तैनात थी जिसकी मदद से बस को सुरक्षित निकाल लिया गया और उसके बाद यह बस सवारियों के साथ धर्मपुर के लिए रवाना हो गई।
धर्मपुर डिपो की यह बस जम्मू से धर्मपुर आ रही थी। शाम करीब 7 बजे जब बस पाडछू के पास पहुंची तो यहां पहाड़ी से गिरी चट्टान और उसके साथ गिरे मलबे में धंस गई।
यहां बारिश के कारण कीचड़ पूरी तरह से दलदल में तबदील हो गया है जिस कारण यहां आए दिन कोई न कोई वाहन हादसे का शिकार हो रहा है। शनिवार शाम को यह बस भी इसकी चपेट में आ गई।
हालांकि इस संदर्भ में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। धर्मपुर से सरकाघाट के बीच में सड़क की कटिंग का कार्य बीते 3 वर्षों से चला हुआ है। लेकिन यह कार्य आज दिन तक पूरा नहीं हो पाया है जिस कारण लोगों को आए दिन हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। धीमी गति से चल रहे इस काम को लेकर लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।