न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन का अखिल भारतीय उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर जिला में कांग्रेस के उत्साहित है। अखिल भारतीय हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड का चुनाव आज नई दिल्ली में संम्पन हुआ। पूर्व विधायक की कार्यशैली को देखते हुए हिंदुस्तान स्काउट एण्ड गाइड के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इनके काम को सराहते हुए इन्हें निर्विरोध चुन लिया।
इस मौके पर जिला कांग्रेस सेवादल के लोंगो ने पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा को बधाई भी दी और उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रीय स्तर पर जिला बिलासपुर का नाम भी प्रतिष्ठित हुआ है।इस मौके पर सदर सेवादल के प्रवक्ता धीरज शर्मा,गौरव शर्मा,हेम राज ठाकुर, संदीप ठाकुर, लछमन दास, बर्फी देवी,मेहर चंद ठाकुर.,अनिल चौहान,गोरख राम ठाकुर ., मनीष शर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान व अन्य कांग्रेस जनों ने पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा को वधाई दी है।
इस मौके पर पूर्व विधायक तिलक शर्मा व जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने कहा कि यह स्काउट एवं गाइड एसोशिएशन एक स्वयंसेवी विश्वव्यापी आंदोलन चला रहा है । इसका प्रमुख उद्देश्य मानवजाति की सेवा तथा प्रकृति के संरक्षण के लिए सदैव “तैयार रहना” है। उन्होंने कहा कि स्काउट संबंधी गतिविधियाँ युवाजन अर्थात छात्र तथा छात्राओं के शारीरिक विकास, मानसिक विकास, सामाजिक विकास, आध्यात्मिक विकास तथा भावनात्मक विकास में सहायता प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन, कई विश्वव्यापी युवा संगठनों में से एक, एक आंदोलन है जिसका उद्देश्य युवाओं को उनके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास में सहायता करना है, जो समाज में एक रचनात्मक भूमिका निभाते हैं, जिसमें बाहरी गतिविधियों और जीवन रक्षा कौशल पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस मौके पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों में खुशी की लहर जगी है।