कांग्रेस विधायक आरएस बाली और डॉक्टर राजेश शर्मा के ठिकानों पर दूसरे दिन भी ED की रेड

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के दो कांग्रेसी नेताओं के आवासों पर ED की रेड दूसरे दिन भी जारी है। पिछले कल भी नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली और कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के प्राइवेट अस्पतालों व घरों पर देर रात तक दस्तावेज खंगाले गए थे।

दूसरे दिन भी जारी ED की रेड: ED की टीम आज भी जांच में जुटी हुई है। ED की टीम आयुष्मान भारत योजना में अनियमितताओं को लेकर आरएस बाली के फोर्टिस अस्पताल और राजेश शर्मा के बालाजी अस्पताल में दस्तावेज खंगाल रही है।

आरएस बाली ने BJP पर कसा तंज: ED की रेड के बीच विधायक एवं पर्यटन निगम के वाइस चेयरमैन आरएस बाली ने बुधवार देर रात को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने पूर्व CM व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और BJP पर तंज कसा है। आरएस बाली ने लिखा 200 बंदूकधारी, केंद्र सरकार की 40 गाड़ियां एक युवा विधायक के घर पहुंच जाती हैं। जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा अंतर से अपना पहला चुनाव जीतता है और पर्यटन प्रमुख बन जाता है। उसे कैबिनेट रेंक मिलता है।

यह सब कुछ तब होता है जब पूर्व CM कुछ कांग्रेस विधायकों को BJP में शामिल करने में कामयाब हो जाते हैं। वह विधायक BJP में क्यों शामिल हुए? इसमें किस तरह का लेनदेन शामिल था? यह सवाल क्यों नहीं उठता? लेकिन एक नेता जिसे दक्षिण पंथी और वामपंथी दोनों तरह के लोगों का समर्थन मिलता है।

गरमा गया है सियासी माहौल: उसे राज्य के सबसे बड़े रोजगार और स्वास्थ्य सेवा अभियान का आयोजन करने के दो दिन बाद ही शोषण का शिकार होना पड़ता है। इससे मजा लेने वाले लोगों पर शर्म आती है। बाली के सोशल मीडिया पर आए बयान से क्षेत्र में सियासी माहौल गरमा गया है।

कहां-कहां पड़ी ED की रेड?
आपको बता दें कि बीते कल हिमाचल प्रदेश में पांच जगहों पर ED की रेड पड़ी थी। जिसके बाद से हर तरफ हडकंप मचा हुआ है। आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े के आरोप में ED द्वारा अलग-अलग टीमें कांगड़ा, मंडी, शिमला, ऊना और कुल्लू में छापेमारी की जा रही है।

रेड से पहले डॉ. राजेश शर्मा बुधवार सुबह स्थानीय मंदिर में मूर्ति की स्थापना कर रहे थे। इस दौरान ED की टीम उन्हें अपनी गाड़ी में उठाकर ले गई।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top