न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। बिलासपुर के नए एसपी संदीप धवल ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता युवाओं को नशे से बचाना तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना रहेगी। इसके साथ ही आम जनता से सामंजस्य बैठा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और एक पुलिस और आमजन में तालमेल बनाने की भी कोशिश की जाएगी। आज बिलासपुर में बतौर एसपी जॉइन करने के बाद वह पत्रकारों से बात कर रहे थे ।
उन्होंने बताया कि इस समय पूरे प्रदेश में चिट्टे का नशा बहुत तेजी से फैल रहा है और निश्चित रूप से बिलासपुर में भी इसका असर है। उन्होंने कहा कि जन सहयोग की इसमें बहुत आवश्यकता है ।और जन सहयोग से पुलिस इस पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश करेगी। ताकि युवाओं को इस नशे से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य करना भी पुलिस की प्राथमिकता रहेगी तथा इसके साथ ही क्राइम कंट्रोल करने की जहां तक बात है तो जो मामले चले हैं उनमें कोशिश की जाएगी कि इनका जल्दी से निपटारा किया जाए।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया में भी पुलिस की गतिविधियां बढ़ाई जाएगी और पुलिस हेड क्वार्टर के जो निर्देश हैं उन पर भी पालन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जहां तक नशे की बात है जो लोग इसे बढ़ावा दे रहे हैं पुलिस की कोशिश रहेगी कि कानून के अनुसार उनकी चल अचल संपत्ति को भी जप्त किया जाए। यह सारा कार्य कानून के तहत ही किया जाएगा ।यातायात नियंत्रण के बारे में उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह इस तरह से आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए पुलिस को सहयोग दें।
उन्होंने यह बात भी कही कि बिलासपुर जिले में साइबर सेल को और मजबूत किया जाएगा। और उन्हें आधुनिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि इस मामले में हो रही ठगी को रोका जा सके। उन्होंने इसके लिए जनता से भी जागरूक रहने की बात कही और कहा कि वह किसी प्रकार का लिंक ना खोले और ना ही ओटीपी किसी को बताएं। साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम का अगर शिकार कोई व्यक्ति होता है तो वह 24 घंटे से पहले रिपोर्ट करें तो उसको सहायता पूरी तरह से मिल सकती है । उन्होंने कहा कि आरबीआई की वेबसाइट पर भी इस बारे में शिकायत दर्ज की जा सकती है। इस अवसर पर एएसपी शिव चौधरी भी उपस्थित रहे।