चंबा: राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस अलका लांबा और कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
चंबा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं से परेशान होकर विधायक हंसराज पर एफआईआर करवाने वाली महिला मीना आज तीसा थाना पहुंची। मीना ने थाना पहुंचकर कांग्रेस नेताओं पर बदनाम करने, धर्म को लोगों उकसाने और उकसावे से स्वयं और परिवार के सामाजिक बहिष्कार होने के गंभीर आरोप लगाए।

पीड़िता मीना ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और समाचार चैनलों पर मेरे बारे भ्रामक जानकारी फैला रहे है। जिससे मेरे धर्म, मान और नाम की भारी बदनामी हो रही है। पीड़िता ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी की हरकतों से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान हुआ है, यह लोग मेरी अनुमति के बिना मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहे है, जिसके कारण मैं अत्यधिक मानसिक पीड़ा का सामना कर रही हूँ।

पीड़िता मीना ने थाना में एक शिकायत पत्र दिया और कांग्रेसी नेता अलका लांबा समेत नरेंद्र कुमार उर्फ अभी शर्मा, यशवंत खन्ना, दिलदार अली बट, बरकत अली, शरीफ मोहम्मद, याकूब, जमात अली, लेख राज उर्फ डीके बॉस और बीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पीड़िता ने शिकायत पत्र में कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे धरने प्रदर्शनों, सोशल मीडिया पोस्टों और लाइव वीडियो से मेरी भारी मानहानि हुई है।

पीड़िता मीना ने कहा कि मैंने हंसराज, विधायक चुराह के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जो कि एक गलतफहमी पर आधारित थी। मैंने उस मामले में अपनी स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। इस बारे पुलिस और मजिस्ट्रेट को अपना बयान भी दे दिया है। इसके बावजूद, उपरोक्त सभी व्यक्ति मेरे नाम और उस मामले का गलत तरीके से उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वे अपने राजनीतिक हित साधने के लिए इस मुद्दे को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से झूठा और आधारहीन है। जबकि यह लोग लगातार साम्प्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देने का अपराध कर रहे है।

मीना ने कहा कि ये लोग मेरे घर के पास जुलूस निकाल रहे हैं और मेरे धर्म के लोगों को उकसा रहे हैं, जिससे वे मुझ पर और मेरे परिवार पर दबाव पड़ रहा हैं। इन सब से मैं और मेरा परिवार बेहद परेशान है और हमारे धर्म के लोग हमारा बहिष्कार कर चुके हैं।

मीना ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जाए और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। ताकि भविष्य में किसी भी अन्य लड़की के साथ इस तरह की अमानवीय घटना हो। पीड़िता ने आगे कहा कि उपरोक्त लोगों से मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। यदि हमें कुछ भी होता है, तो इसके लिए ये लोग ही जिम्मेदार होंगे। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा देने की भी मांग की।इस बारे डीएसपी रंजन शर्मा ने कहा कि महिला ने तीसा थाना में शिकायत पत्र दिया है। जिस पर पुलिस रपट दर्ज कर ली है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top