न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। जिला बिलासपुर की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को बंदला के पास एक व्यक्ति से 235.40 ग्राम चरस बरामद की है।
स्पेशल टीम जब बंदला से विनायकघाट की तरफ गश्त कर रही थी, तभी सामने से आ रहे एक व्यक्ति ने टीम को देखकर घबराहट में अपनी जेब से कुछ निकाल कर फेंक दिया।
टीम ने तत्परता से उसे पकड़ लिया और फेंकी गई वस्तु की जांच करने पर उसमें चरस निकली। स्पेशल टीम ने जब इसका वजन किया तो इसमें 235.40 ग्राम चरस पाई गई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर बिलासपुर मदन धीमान ने की है।