न्यूज अपडेट्स
स्वारघाट। उपमंडल स्वारघाट के तहत स्वाहण-डोलरा सड़क पर रविवार देर शाम घर जा रहे गांव डोलरा निवासी दम्पति सुदेश कुमारी व कमलदेव की कार ढांक से लुढ़क कर करीब 500 मीटर नीचे गिर गई ।
हादसे में कार सवार दम्पति कार में बुरी तरह फंस गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और हादसे में गम्भीर रूप से घायल दोनों को ईलाज के लिए एम्स बिलासपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार चालक पति अभी एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है ।
मृतक महिला की पहचान सुदेश कुमारी उम्र 36 साल पत्नी कमलदेव निवासी गांव डोलरा डाकघर स्वाहण तहसील श्री नैना देवी जी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के सम्बंध में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।