न्यूज अपडेट्स
सोलन। चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 तम्बू मोड़ के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस में चालक-परिचालक समेत 20 से 25 लोग सवार थे जोकि सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बस शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी।
जैसे ही बस तम्बू मोड़ के पास पहुंची तो अचानक से अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस सड़क की रेलिंग को तोड़ते हुए बिजली के खंभे टकरा कर अटक गई।
हादसे का कारण बस काे ओवरस्पीड से चलाना बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा बस को निकलने के प्रयास किए जा रहे हैं।