न्यूज अपडेट्स
शिमला। टैक्स चोरी व बिना परमिट के हिमाचल में बाहरी राज्यों से शिमला व मनाली आने-जाने वाली प्राइवेट वोल्वो बस चालकों व मालिकों पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। परिवहन निदेशक के निर्देशों के अनुसार एक विशेष अभियान के तहत परिवहन विभाग की हैड क्वार्टर फ्लाइंग स्क्वायड ने शिमला- मंडी-पंडोह मार्ग पर निरीक्षण कर अवैध रूप से विभिन्न रूटों पर चल रहीं 106 प्राइवेट वोल्वो बसों के चालान काटकर 9,89,000 रुपए का जुर्माना वसूला है।
वहीं शिमला में एक वोल्वो बस को विभाग ने जब्त किया है। परिवहन निदेशक के निर्देशों के अनुसार शिमला हैडक्वार्टर की स्पैशल फ्लाइंग टीम शिमला-मंडी व पंडोह के लिए 10 जुलाई को रवाना हुई थी और लगातार 5 दिनों तक टीम ने शिमला, मंडी व पंडोह में मनाली व कुल्लू जा रहीं प्राइवेट वोल्वो बसों का निरीक्षण किए। इस दौरान टीम ने पाया कि प्राइवेट वोल्वो बस चालकों के पास परमिट कॉन्ट्रैक्ट कैरिज के हैं और बसें स्टेज कैरिज में चलाई जा रही हैं। ऐसे में विभागीय टीम ने प्राइवेट वोल्वो बसों के निरीक्षण किए और लाखों रुपए का जुर्माना वसूला। वहीं बिना दस्तावेजों के टैक्सी चलाने वालों के भी टीम ने चालान काटे। टीम ने बस चालकों को चेताया कि दूसरी बार नियमों की उल्लंघना पाई गई तो विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
विभाग ने 5 दिवसीय विशेष चैकिंग अभियान में विभागीय टीम ने 350 बसों व वाहनों को चैक किया, जिनमें से 144 चालान काटे गए। इन 144 चालानों में 106 चालान प्राइवेट वोल्वो बसों के किए, वहीं 144 चालानों में से 129 ने मौके पर जुर्माना दिया। वहीं 15 के चालान की जुर्माना राशि अभी लेना बाकी है।
बाहरी राज्यों से अवैध रूप प्राइवेट वोल्वो शिमला व प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंच रही हैं। ऐसे में विभाग ने सख्ती की है और विभागीय टीम ने जगह-जगह निरीक्षण कर बसों के चालान किए हैं। यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। - डी.सी. नेगी, निदेशक, परिवहन विभाग