न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में प्रदेश के अंदर महिलाओं को सफर के दौरान किराए में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है।
हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से लिया गया फैंसला है जिसके तहत महिलाओं को HRTC की बसों में यह छूट मिलती है। महिलाओं को किराए में मिलने वाली छूट बंद होने की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें सोशल मीडिया पर महिलाओं को किराए में मिलने वाली छूट बंद और किराए में 25% की बढ़ौतरी की खबरे लगातार वायरल हो रही है जबकि ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। महिलाओं को किराए में मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट जारी है और किसी भी प्रकार का कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है। यह एक अफवाह फैलाई जा रही है।
उधर, प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया महिलाओं को किराए में मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट जारी है और किराए में कोई बढ़ौतरी नहीं हुई है यह एक अफवाह है।