न्यूज अपडेट्स
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश को देश- दुनिया में देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। मगर इस देवभूमि को कुछ कलयुगी शिक्षकों द्वारा कलंकित करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है। जहां पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की शिकायत पर एक शिक्षक के खिलाफ, सरकारी मिडिल स्कूल में पढ़ने वाली कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है।
कई छात्राओं ने अपने साथ दुष्कर्म की बात कही: प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्लू महिला पुलिस थाना में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की शिकायत पर ने एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत पत्र में बताया गया कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की एक टीम सरकारी स्कूल में काउंसलिंग के लिए गई थी। इस दौरान टीम को कई छात्राओं से पता चला कि उनके साथ स्कूल शिक्षक द्वारा दुष्कर्म किया गया है।
पॉक्सो एक्ट के तहत शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज: एक के बाद एक छात्रा ने जब चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम को अपने साथ एक ही टीचर द्वारा दुष्कर्म होने की बात बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद टीम ने अपने स्तर पर छानबीन कर आरोपी टीचर के खिलाफ तुरंत महिला थाने में शिकायत दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी कर दी है।
आरोपी शिक्षक फरार: मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने कहा कि, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया जाएगा। साथ ही स्कूली छात्राओं का मेडिकल भी करवाया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए गहराई से इसकी छानबीन कर रही है।