न्यूज अपडेट्स
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार की पहचान बुलडोजर (Bulldozer) के ऐक्शन को लेकर है। लेकिन अब इसी बुलडोजर के खिलाफ पार्टी के अंदर से बगावती आवाज बुलंद होने लगी है। कानपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुरेंद्र मैथानी (Surendra Maithani) को अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर नोटिस दिए जाने पर गुस्सा आ गया। उन्होंने बस्ती पर बुलडोजर चलाए जाने के फैसले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और इंजिनियर को जमकर फटकार लगा दी।
कानपुर की गोविंद नगर सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आबादी वाली बस्ती में बुलडोजर चलाने के आदेश को लेकर इंजीनियर और अधिकारी को चेतावनी दी। pic.twitter.com/OVFNa7zVF7
— Right News India (@RightNewsIND) July 28, 2024
कानपुर जिले की गोविंद नगर सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन की बात को सुनकर आपा खो दिया। तमतमाए बीजेपी विधायक ने फोन पर अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर बुलडोजर चला तो तुमको और बुलडोजर दोनों को नहर में घुसेड़ दूंगा।
उनकी धमकी का वीडियो वायरल हो गया, जिसमे वह कहते नजर आ रहे हैं कि जो नोटिस चिपकाया गया है, यहां से ऐसा सब नोटिस हट जाए। किसी का घर गिराया नहीं जाएगा। सीएम योगी और पीएम मोदी गरीब लोगों को घर दे रहे हैं और आप लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाओगे। लोग 40-50 साल से मकान बनाकर रह रहे हैं और तुम गिरा दोगे।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर तुम्हारा कोई भी आदमी इधर नजर आ गया तो खैर नहीं होगी। गलती से भी इधर कोई तोड़फोड़ का काम नहीं होना चाहिए। मैं इस नहर को पक्का करवाने में जुटा हूं और तुम ये सब तोड़ने की बात कर रहे हो। मेरी बात रिकॉर्ड करके रख लेना, ये सब काम आएगी।