HRTC: अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, जारी होंगे नियुक्ति पत्र, परिवहन निगम को मिलेंगे 360 परिचालक

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। एचआरटीसी में नए परिचालकों की नियुक्तियां (HRTC Conductors Appointment) लंबे समय से लटकी हुई थी। हिमाचल प्रदेश में चुनावों के दौरान दो बार आचार संहिता (Code of Conduct) लगने के कारण एचआरटीसी में अभ्यर्थियों की नियुक्तियों में देरी हुई है। 

इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है जिसमें अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है और एचआरटीसी में नए परिचालकों की नियुक्तियां होने वाली है जिससे एचआरटीसी में स्टाफ की कमी भी दूर होगी। ।

आपको बता दें दिसम्बर 2023 में कंडक्टर भर्ती परीक्षा हुई थी। इसके बाद मार्च 2024 में इसका फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था। इसके बावजूद दो बार आचार संहिता लागू होने के चलते इन्हें अब तक ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई थी। इस दौरान 16 मार्च को फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद लगभग चार महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए थे। इस संदर्भ में एचआरटीसी प्रबंध निदेशक ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था की 25 जुलाई से पहले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

उधर, एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया था उसके अनुसार उन्हें कल 23 जुलाई को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top