न्यूज अपडेट्स
शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम में दो साल से लटकी कंडक्टर के 360 पदों की भर्ती प्रक्रिया से अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है। गुस्साए अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि अब 25 जुलाई से पहले नियुक्तियां नहीं दी गई तो 26 जुलाई से वह शिमला में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
अभ्यर्थी अंकेश, अनिल, मनोज, पंकज, राहुल, अतुल, अभिषेक, अमन, अश्वनी, सुनील और विक्की ने कहा कि सरकार की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण वे अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मजदूरी करने पर विवश हैं। इसके अलावा कई अभ्यर्थियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक हो चुकी है, जिससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई है।
बता दें कि दिसंबर 2023 में आयोजित हुई परीक्षा के बाद मार्च 2024 में इसका फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था। इसके बावजूद दो बार आचार संहिता लागू होने के चलते इन्हें अभी तक ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई है।
इन अभ्यर्थियों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द ज्वाइनिंग दी जाए, ताकि उन्हें उनका हक मिल सके और वे अपने परिवार का सही तरीके से भरण-पोषण कर सकें।