न्यूज अपडेट्स
ऊना। ऊना बस स्टैंड पर HRTC बस के ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के अंदर कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पंप पर देहरा बस डिपो के चालक की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी। मारपीट में बस चालक घायल हुआ है। घायल बस चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, बस चालक पर हमला करने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।