न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल में 125 यूनिट फ्री बिजली हिमाचल कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने साधन संपन्न लोगों को इस श्रेणी से बाहर करने का निर्णय लिया है, वहीं आम लोगों व गरीब, आईआरडीपी संबंधित लोगों के 125 यूनिट फ्री बिजली मिलती रहेगी।बता दें कि बिजली बोर्ड ने वित्तीय स्थिति को लेकर कैबिनेट बैठक में अपनी प्रस्तुति दी है। इसके बाद कैबिनेट ने फैसला लिया कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, क्लास वन, क्लास टू ऑफिसर, ए ग्रेड, बी ग्रेड ठेकेदार, इनकम टैक्स अदा करने वाले व्यक्ति आदि साधन संपन्न लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली नहीं मिलेगी।
वहीं, कैबिनेट में ये भी फैसला लिया गया है कि एक मीटर पर ही ये सुविधा दी जाएगी।