न्यूज अपडेट्स
शिमला। Hrtc कंडक्टर परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म हो चुका है। आज HRTC मुख्यालय ने अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। आपको बता दें कि दिसंबर 2023 में यह परिचालक भर्ती हुई थी जिसके बाद मार्च 2024 में भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया गया था।
प्रदेश में चुनावों के दौरान दो बार आचार संहिता लगने के कारण HRTC अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर पाया था। नए परिचालकों की नियुक्तियों के बाद काफी हद तक परिवहन निगम के स्टाफ की कमी पूरी होगी।
आपको बता दें की आज यानी 23 जुलाई को एचआरटीसी में 357 नए परिचालकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए है जिसमें एचआरटीसी के विभिन्न डिपुओं में नए परिचालकों को तैनाती मिली है।
उधर एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया परिचालक भर्ती में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर विभिन्न डिपुओं में तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए है।