न्यूज अपडेट्स
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का फर्जी पीएसओ बनकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ताओं पर धौंस जमाने वाले के खिलाफ असली पीएसओ ने मामला दर्ज करवाया है। नकली पीएसओ बनकर एक व्यक्ति कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं पर फोन करके अपना परिचय मुख्यमंत्री के पीएसओ के रूप में दे रहा था और अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहा था।
लेकिन जब इस बात का पता असली पीएसओ अभिषेक शर्मा को चला तो उन्होंने भी उसके नंबर पर फोन किया तो उल्टा उनके साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करके धौंस जमाने लगा।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुक्खू का फर्जी निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) बनकर एक शख्स द्वारा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को फोन कॉल करने का मामला सामने आया है। आरोपी शख्स खुद को मुख्यमंत्री का पीएसओ बताकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए धौंस जमा रहा था।
इसका खुलासा तब हुआ, जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पीएसओ अभिषेक शर्मा निवासी गांव मांडलिन डाकघर निहाली तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा तक यह बात पहुंची। इस पर उन्होंने आरोपी को फोन (नंबर-98054-00055) पर कॉल की और उससे बात की तो वह भी दंग रह गए, क्योंकि आरोपी ने उन्हें भी अपना परिचय मुख्यमंत्री के पीएसओ अभिषेक के तौर पर दिया।