न्यूज अपडेट्स
देहरा। हिमाचल प्रदेश में देहरा उपचुनाव (Dehra Up Chunav-2024) से बड़ी खबर है. यहां से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह की हार हुई है. सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर ने उन्हें हराया है।
हालांकि, अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन 11 राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में अब भाजपा की ‘होशियारी’ काम नहीं आई है।
चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए आजाद विधायक रहे होशियार सिंह को बड़ा झटका लगा है और वह हार गए हैं. वह लगातार दो चुनाव में यहां से जीत रहे थे।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों में देहरा सीट पर सबसे पहला नतीजा सामने आया है. यहां पर सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को जीत मिली है. भाजपा के होशियार सिंह को हार का सामना लगा है. वह यहां से जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाएंगे।