बिलासपुर: दूध विक्रेता के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, 50 लाख रुपए की राशि नहीं लौटाने का आरोप

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। बिलासपुर में सोमवार को नम्होल एवं साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक किसानों ने एक दुग्ध विक्रेेता एवं दूध फर्म के खिलाफ हिमाचल प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष भगत सिंह वर्मा की अ्गुवाई में हल्ला बोला। एवं पुलिस प्रशासन से उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। 

उन्होंने दुग्ध विक्रेता पर उनके लाखों रूपये की राशि नही देने का आरोप लगाया। जिससे उन्हें भारी आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इससे पहले यहां पर दुग्ध उत्पादक किसानों ने शहीद स्मारक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली एवं नारेबाजी की। तथा एएसपी शिव चौधरी को ज्ञापन सौंपा। 

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष भगत सिंह वर्मा, पूर्व प्रधान तथा अन्य किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में हिमालय कृष्णा मिल्क नाम की संस्था पिछले काफी वर्षो से दुध उत्पादन के क्षेत्र में काम रही है। इस संस्था से दुग्ध विक्रेता नीरज दता नाम के व्यक्ति ने बीएमसी , दूध को ठंडा करने की मशीन व 20 कैन ले लिए है । जिनसे उनका दूध बिलासपुर जाता था।  अब उस सामान को वापिस भी नहीं कर रहा है। वहीं, इस संस्था से यह व्यक्ति दूध खरीदकर आगे बेचता है। लेकिन अभी जब किसानों व संस्था ने इस व्यक्ति से अपने पैसे मांगे । तो उस व्यक्ति से किसानों के पैसे नहीं दिए। इसी तरह दधोल की दूग्ध फर्म ने भी हिमालय कृष्णा मिल्क संस्था की लाखों रूपये की संस्था की राशि का भुगतान नहीं किया है । जो करीब 50 लाख है । इस क्षेत्र में करीब 600 किसान इस व्यवसाय से जुडे हैं। इन किसानों को चार पांच माह से उनके दूध की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। 

इस अवसर पर पूर्व प्रधान एवं किसान नंद लाल शर्मा ने बताया कि नीरज दता व दधोल की एक फर्म द्धारा हिमालय करीशना मिल्क संस्था को हर माह कम पैसे की अदायगी कर रही है। जिससे किसानों को उनके  ही दूध के पैसे नहीं मिल रहे है। जिससे उनकी आर्थिक हालत खराब होने लगी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से  नीरज दता व दधोल की एक फम   खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि प्रभावित दूध उत्पादक किसानों को उनके दूध की राशि का भुगतान हो सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top