न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। एचआरटीसी (HRTC) बिलासपुर डिपो में लगतार कुप्रबंधन के उदाहरण सामने आते रहते है। यह कोई नई बात नहीं है अक्सर बिलासपुर डिपो प्रबंधन अपनी करगुजारियों के कारण चर्चाओं में बना रहता है।
सूत्रों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र को चलने वाले रूट को बिलासपुर बस अड्डे से लगभग आधा घंटा देरी से भेजा गया। इतनी गर्मियों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है की बस के चलने का समय बिलासपुर बस अड्डे से 5 बजकर 30 मिनट का है लेकिन बस को 25 मिनट देरी से भेजा गया। सूत्र बताते है की किसी अन्य रूट से जो परिचालक बस अड्डे पहुंचा फिर उसे उक्त रूट पर भेजा गया लेकिन बिलासपुर प्रबंधन के पास पहले से रूट पर भेजने के लिए परिचालक की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बस में बैठे यात्रियों ने बताया यह बिलासपुर डिपो प्रबंधन (Bilaspur Depot Management) की यह नई व्यवस्था है की किसी अन्य रूट से जो परिचालक बस अड्डे पहुंचेगा चाहे वह आधा घंटा या एक घंटा देरी से पहुंचे उसे फिर रूट पर भेजा जाएगा। हम बस में आधे घंटे से बैठे है लेकिन बिलासपुर डिपो के पास परिचालक की कोई व्यवस्था नहीं है। क्या एचआरटीसी बिलासपुर डिपो के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है?
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर (Ashish Thakur) ने कहा कि एचआरटीसी प्रबंधन बसों को निर्धारित समय पर रूटों पर भेजें। एचआरटीसी बिलासपुर डिपो के इस कुप्रबंधन (Mismanagement) को सहन नहीं किया जाएगा।