न्यूज अपडेट्स
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का शव बरोटीवाला के भटोलीकला में यूनिकेम चौक के पास खेत में खून से सना मिला है। युवक की हत्या की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या का मामला सामने आने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
खेत में मिला युवक का खून से सना शव: मृतक युवक कमलेश यूपी के बदाऊं जिले के अतेरह तहसील के आंशु गांव का रहने वाला था। वह सोलन जिला के बरोटीवाला के भटोलीकला में अपने भाई राजानाती के साथ रहता था और यहीं पर काम करता था। बीते रोज जब राजानाती अपने ड्यूटी से लौटा तो उसने अपने भाई कमलेश को कमरे में नहीं पाया। जब उसने भाई की तलाश की तो वह उसे खेत में पड़ा मिला। पास जाकर देखा तो भाई की मौत हो चुकी थी और उसका शव खून से सना था।
मुंह में गले तक डाला था लकड़ी का डंडा: घटनास्थल पर पहुंची बरोटीवाला थाना की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो कमलेश की मौत हो चुकी थी। मृतक कमलेश के मुंह के अंदर एक लकड़ी का डंडा गले तक डाला हुआ था। वहीं मृतक के सिर और मुंह पर पत्थर से मारने के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य: एसपी बद्दी अशोक वर्मा ने भी घटनस्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
एक व्यक्ति को हिरासत में लिया: मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि यूनिकेम चौक पर एक युवक का शव मिलने की सूचना बरोटीवाला थाने को मिली थी। मृतक युवक की एक शख्स से लड़ाई झगड़े की बात सामने आई है। जिस पर व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस बरोटीवाला थाना ले गई है। वहीं मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।